ताजा खबर
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. संक्रमण (Infection) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. भारत (India), अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) में दुनिया के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इन तीनों देशों में 30-30 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हैं. इनमें से अमेरिका में 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
दुनियाभर में अब तक दो करोड़ 43 लाख 31 हजार 524 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से आठ लाख 29 हजार 664 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक करोड़ 68 लाख 72 हजार 542 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दुनियाभर में 66 लाख 29 हजार 318 लोग कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दो लाख 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना के सबसे अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं. यहां अब तक 60 लाख 365 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें से एक लाख 83 हजार 653 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 33 लाख 13 हजार 861 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में अभी भी 25 लाख 2 हजार 851 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 44 हजार 637 नए मामले सामने आए हैं और 1,289 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. यहां अब तक 37 लाख 22 हजार 004 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 17 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं 29 लाख 8 हजार 848 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. ब्राजील में अभी भी छह लाख 95 हजार 400 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. बीचे 24 घंटों के दौरान यहां 47,828 नए मामले सामने आए हैं और 1,090 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील (Brazil) के बाद भारत (India) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं. यहां अब तक 33 लाख 7 हजार 749 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infectio) पाए गए हैं. इनमें से 60 हजार 629 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 लाख 23 हजार 443 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. हालांकि भारत में अभी भी सात लाख 23 हजार 677 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 75,995 नए मामले सामने आए हैं और 1,017 लोगों की मौत हुई है. भारत के बाद रूस (Russia) में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां अब तक नौ लाख 70 हजार 865 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 16,683 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रूस में अब तक 7 लाख 86 हजार 150 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं एक लाख 68 हजार 32 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 4,676 नए मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की जान भी गई है. रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना ने सबसे अधिक लोगों को बीमार किया है. यहां अब तक 6 लाख 15 हजार 701 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इनमें से 13,502 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लाख 25 हजार 242 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 76 हजार 957 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 2,684 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत भी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के बाद पेरू में कोरोना के सबसे अधिक मरीज है. यहां अब तक 613,378 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हुए हैं इनमें से 28,124 लोगों की मौत हुई है और 421,877 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं 163,377 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 5,996 नए मामले सामने आए हैं और 123 लोगों की जान गई है.(catch)


