ताजा खबर

अब देश भर में बसें जाने की छूट
26-Aug-2020 6:47 PM
अब देश भर में बसें जाने की छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त।
छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना की वजह से रोकी गई बस सेवा फिर शुरू करने की छूट दी है। आज जारी एक आदेश के मुताबिक दूसरे राज्यों के लिए भी बसें जा सकेंगी, और देश भर में कहीं भी परमिट लेकर विशेष बस भी जा सकेगी। 

प्रदेश के परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह के जारी किए हुए आदेश के मुताबिक बसों को पहले जिस तरह चलने के परमिट दिए गए थे, वे उस हिसाब से चल सकेंगे। बसों में कर्मचारियों और सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा। मुसाफिरों से किसी भी तरह के ई-पास लेने की कोई जरूरत नहीं रहेगी। लेकिन मुसाफिरों की पूरी जानकारी लेकर रखना होगा ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें ढूंढा जा सके। बस के ड्राइवर का केबिन बाकी मुसाफिरों से अलग रहेगा, केबिन न रहने पर उसे प्लास्टिक अथवा पर्दे से बनाया जाएगा। 

इस आदेश में साफ-सफाई रखने और शारीरिक दूरी के शासन व जिला प्रशासन के आदेशों को मानने की बात भी कही गई है। लेकिन इस आदेश में शारीरिक दूरी का जिक्र नहीं है। 


अन्य पोस्ट