ताजा खबर
गरीबी-बेकारी से तंग, रायपुरा का युवक हिरासत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। गरीबी-बेकारी से तंग आकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की धमकी देने वाला युवक यहां तक पहुंचने के पहले ही पकड़ लिया गया। लेकिन सीएम हाउस के सामने आज सुबह से पुलिस फोर्स तैनात रही। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी दिनभर लगी रही।
पुलिस के मुुताबिक महादेव घाट रायपुरा निवासी पूनमचंद साहू किराए की दुकान में कुछ साल से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक कम्प्यूटर सेंटर चला था और इस सेंटर में दर्जनों युवक प्रशिक्षण ले रहे थे। कोरोना और लॉकडाउन के चलते उसका यह सेंटर पिछले करीब 8 महीने से बंद हो गया है। ऐसे में उसे सरकार से मिलने वाली प्रशिक्षण की बकाया राशि नहीं मिल पाई है, जिससे वह अपनी दुकान और मकान का किराया नहीं दे पा रहा है। ऐसे में उसने आत्मदाह की धमकी दी थी।
सिविल लाइन पुलिस को दिए अपने एक आवेदन में परेशान युवक ने बताया है कि कोरोना और बकाया भुगतान न होने से वह सडक़ पर आ गया है। घर-दुकान दोनों जगहों पर ताला जड़ देने से वह सडक़ पर आ गया है और बेरोजगार हो गया है। उसने ऐसी स्थिति से निपटने पुलिस में आवेदन देकर मदद की मांग करते हुए सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की धमकी दी है।
टीआई का कहना है कि सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की धमकी देने वाला कहीं पर पकड़ लिया गया है। इसकी पूरी जानकारी फिलहाल उनके तक नहीं आई है। आत्मदाह धमकी के चलते सीएम हाउस में सुबह से पुलिस फोर्स लगी है और यह फोर्स आज शाम-रात तक लगी रहेगी। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पहले धमतरी पास गांव के एक युवक ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था और बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई।


