ताजा खबर

रायपुर में एक दिन की जांच में 30 फीसदी पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री चिंतित
24-Aug-2020 5:15 PM
रायपुर में एक दिन की जांच में 30 फीसदी पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त।
रायपुर में रविवार को 8 सौ कोरोना टेस्ट हुए थे, जिसमें से 240 पॉजिटिव पाए गए। कुल टेस्ट संख्या के 30 फीसदी लोगों के पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में 12 हजार टेस्टिंग के लक्ष्य पर 8 हजार टेस्टिंग ही पूरी हो पाई हैं।

श्री सिंहदेव ने कहा कि टेस्ट में उपयोग होने वाले सामान की कमी है। उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र कंपनी है जो इनका निर्माण और सप्लाई करती है। आरटीपीसी आर समेत अन्य पद्धति से हो रहे टेस्टिंग के लिए 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन कराने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 10 हजार टेस्ट एंटीजेन पद्धति से, 7 लैबों में 7 हजार आरटीपीसी आर पद्धति से एवं 3 से 4 हजार ट्रूनेट पद्धति से टेस्ट किये जाएंगे। कोरोना पर नियंत्रण के लिए हमारे लैबकर्मियों को 3 शिफ्ट में कार्य करना होगा। रविवार रायपुर में 800 टेस्ट में से 250 पॉजिटिव मिले हैं, 30 प्रतिशत की इस रेट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट