ताजा खबर
नई दिल्ली, 22 अगस्त। वॉट्सऐप ने अपने ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ‘Advanced Search’ फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को पिछले काफी समय से टेस्ट किया जा रहा है। सबसे पहले अडवांस्ड सर्च फीचर को iOS यूजर्स के लिए जारी किया था।
जैसा कि नाम से जाहिर होता है, इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स फाइल्स को आसानी से सर्च कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप पर मीडिया और फाइल्स के लिए अलग-अलग तरह की कैटिगरी क्रिएट हो जाएंगे। नया अडवांस्ड सर्च फीचर अभी स्टेबल वॉट्सऐप वर्ज़न पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप बीटा यूजर नहीं हैं, लेकिन इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम में एनरोल कर सकते हैं।
वॉट्सऐप अडवांस्ड सर्च: कैसे करता है काम
वॉट्सऐप पर बाय डिफॉल्ट नया फीचर टर्न ऑन है। जब आप ऐप पर सबसे ऊपर दिए सर्च टूल को सिलेक्ट करेंगे तो एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुल जाएगा। इसमें फोटोज, विडियोज, लिंक्स, GIFs, ऑडियो और डॉक्युमेंट्स के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे। आप सर्च करने के लिए इनमें से किसी ऑप्शन पर टैप या फिर सर्च बार में टाइप कर सकते हैं। सर्च बार में टाइप करने पर आपको चैट्स के साथ-साथ फोटोज, विडियोज रिजल्ट भी दिखेंगे।
किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर वॉट्सऐप पर उस फाइल टाइप की सभी जानकारी दिखेगी। उदाहरण के लिए, अगर आप फोटोज सिलेक्ट करते हैं तो आपको वॉट्सऐप पर भेजे और रिसीव हुए सभी फोटो दिखेंगे। आप सर्च बॉक्स में टाइप भी कर सके हैं। इसके अलावा ग्रिड व्यू पर स्विच करने का ऑप्शन भी आ गया है।
वॉट्सऐप पर नया सर्च फीचर काफी काम का है, खासकर तब जबकि आपका ज्यादा डेटा ऐप पर स्टोर है। अभी सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप के इस फीचर को रोल आउट किए जाने के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन जल्द ही आम वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है।(NAVBHARATTIMES)


