ताजा खबर

डॉ. आरके सिंह हो सकते हैं नए डीएमई
22-Aug-2020 2:38 PM
डॉ. आरके सिंह हो सकते हैं नए डीएमई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त।
रेप मामले में डॉ. एसएल आदिले को हटाए जाने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. आरके सिंह प्रदेश के नए चिकित्सा शिक्षा संचालक बनाए जा सकते हैं। वरिष्ठता क्रम में उनका नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा हैं। इस पद के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त का नाम भी चल रहा है, लेकिन उनके डीएमई बनने की संभावना कम मानी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक महिला की रेप शिकायत के बाद  कार्रवाई करते हुए डॉ. आदिले को कल डीएमई पद से हटा दिया। विभाग में अब नए डीएमई की तलाश शुरू हो गई है और इसके लिए अंबिकापुर डीन डॉ. सिंह का नाम उभरकर सामने आने लगा है।
 
वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर कुछ समय पहले तक रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन रहीं डॉ. आभा सिंह का नाम था, लेकिन उन्होंने वीआरएस ले लिया। ऐसे में अब इस पद के लिए वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर अब रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दत्त और तीसरे नंबर पर जगदलपुर डीन डॉ. यूएस पैकरा का नाम बताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट