ताजा खबर
मौतें-150, एक्टिव-5277, डिस्चार्ज-10598
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। प्रदेश में कोरोना मरीज 16 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 404 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 16 हजार 25 हो गई है। इसमें से 150 की मौत हो चुकी है। 5 हजार 277 एक्टिव हैं और उनका इलाज जारी है। 10 हजार 598 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है। खासकर राजधानी रायपुर और आसपास रोज नए मरीज मिल रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात सवा 8 बजे 372 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 170 मरीज रहे। दुर्ग जिले से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 7-7, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा से 5-5, जशपुर से 4, बालोद, कोरिया व बस्तर से 3-3, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी व सूजरपुर से 2-2 एवं मुंगेली, कोंडागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 1-1 मरीज शामिल रहे।
इसके बाद रात 11 बजे 32 और नए पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर जिले से 20, सुकमा से 5, बलौदाबाजार से 3, बिलासपुर से 2 एवं बेमेतरा, कोरिया से 1-1 मरीज शामिल रहे। दूसरी तरफ 8 मरीजों की मौत हो गई। इन मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान जारी है।
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच बढ़ा दी गई है और उनकी टीम नए-नए जगहों पर जाकर जांच में लगी है। सैंपल जांच बढ़ाने से मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रायपुर और आसपास काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। फिलहाल मरीजों के आने का क्रम इसी तरह बना रह सकता है। दूसरी तरफ भर्ती मरीजों में अधिकांश ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। बीती रात में 363 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यह जरूर है कि कुछ गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है। ऐसे में हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है।


