ताजा खबर
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 18 अगस्त 2020, सुबह 8:00 बजे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 27,02,742 पर पहुंच चुकी है। जिनमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संक्रमण से अब तक 51,797 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आये हैं और 876 लोगों की मौत हुई। जबकि देश भर में 19,77,778 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक विदेशी नागरिक अपने देश वापस जा चुका है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 8,493 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं| जबकि आंध्रप्रदेश (6,780), तमिलनाडु (5,890) और कर्नाटक में 6,317 मामले सामने आये हैं
अब तक महाराष्ट्र में 604,358 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 428,514 ठीक हो चुके हैं। ऊपर ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहाँ अब तक 343,945 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है, जहां अब तक 296,609 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में 233,283, उत्तरप्रदेश में 158,216, दिल्ली 153,367, पश्चिम बंगाल में 119,578, बिहार में 106,307, तेलंगाना में 93,937 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 79,710 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 62,595 मरीज ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि गुजरात में पहला मामला 20 मार्च को सामने आया था।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 8,493 सामने आये हैं। जबकि आंध्रप्रदेश में (6,780), तमिलनाडु (5,890), कर्नाटक(6,317), उत्तरप्रदेश (3,798), दिल्ली (787), जम्मू कश्मीर (422), गुजरात (1030), पश्चिम बंगाल (3,080), राजस्थान (1,334), मध्यप्रदेश में 930 मामले सामने आये हैं।
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 18 अगस्त 2020, सुबह 8:00 बजे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 27,02,742 पर पहुंच चुकी है। जिनमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संक्रमण से अब तक 51,797 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आये हैं और 876 लोगों की मौत हुई। जबकि देश भर में 19,77,778 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक विदेशी नागरिक अपने देश वापस जा चुका है।
भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि प्रति दस लाख आबादी पर सिर्फ 22,393 टेस्ट किये गए हैं
भारत में अब तक कोरोना के 27,02,742 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके साथ वो दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। यदि गंभीर मामलों को देखें तो अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान है। जहां 8,944 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं।


