ताजा खबर
VIDEO : एयरफोर्स क्या इन्हीं लोगों के लिए बनी है?
18-Aug-2020 9:07 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
घोंघा जलाशय कोटा, बिलासपुर। जो लोग हादसों से सबक नहीं लेते वो अक्सर 'मौत' से छेड़छाड़ करते हैं, ये लड़कियाँ इस वक्त वही कर रही हैं। यहां शेयर वीडियो को बड़े ध्यान से देखिये, एक बार नहीं कई बार देखिये। उस डाल को ख़ास तौर पर देखिये जिसे पकड़कर लडकियां मौत की शक्ल में बहती जलधारा में मस्ती की मुस्कान बिखेर रही हैं।
ये सब कुछ देखने के बाद आप खुद तय कीजिये क्या ऐसे दुःसाहस के दुखद अंत पर दुःख होना चाहिए ? यकीनन नहीं, शायद इन्हें याद नहीं आज सुबह ही सेना के हेलीकॉप्टर ने रतनपुर के खूंटाघाट जलाशय के वेस्टवियर में 20 घंटे से फंसे एक व्यक्ति को एयरलिफ्ट कराकर बचाया था।
तस्वीरें / घोंघा जलाशय कोटा, बिलासपुर, सत्यप्रकाश पांडेय
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


