ताजा खबर
राज्य ने रायपुर 129 बताया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ में आज शाम 7 बजे तक 315 कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर से मिली है। इसमें सर्वाधिक सौ मरीज रायपुर में हैं।
इसी वक्त राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 173 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है, लेकिन उसके आंकड़े कुछ अलग जिलों के भी हैं। इनमें से 129 पॉजिटिव अकेले रायपुर जिले के हैं।
आईसीएमआर और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अलग-अलग रहते हैं और राज्य इन्हें रात तक पुष्टि करके रिपोर्ट अपडेट करता है ताकि किसी पुराने कोरोना पॉजिटिव की रिपीट रिपोर्ट इसमें न जुड़ जाए।
आईसीएमआर के मुताबिक आज के 315 में से रायपुर जिला 100, राजनांदगांव 55, बिलासपुर 34, दुर्ग 32, जशपुर 21, महासमुंद 18, रायगढ़ 12, बालोद 11, बलौदाबाजार 10, कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुकमा जिले में 5, कांकेर 4, बलरामपुर 3, बेमेतरा, धमतरी, और सरगुजा 2-2, बीजापुर, गरियाबंद, कबीरधाम, मुंगेली में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के 173 कोरोना पॉजिटिव में रायपुर जिले के 129, बिलासपुर 27, बालोद और रायगढ़ 3-3, दुर्ग 2, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, और सूरजपुर 1-1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
पिछले दिनों में ये दोनों ही तरह के आंकड़े रात 11 बजे तक बढ़ते रहते हैं।


