ताजा खबर

फंड खत्म, रुका एयरपोर्ट का काम, अब 3 माह देर
14-Aug-2020 10:00 AM
फंड खत्म, रुका एयरपोर्ट का काम, अब 3 माह देर

विधायक पांडे ने राशि खर्च करने की व्यवस्था कराई 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर फंड स्वीकृत करने और सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने प्रयास के बावजूद चकरभाठा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। अब बजट के गलत आकलन के कारण बाधा आई है। विधायक की पहल पर इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है पर इसे अब तैयार होने में तीन माह लग सकते हैं। 

बिलासपुर के चकरभाठा स्थित हवाईअड्डे को विकसित कर यहां से 72 सीटर विमान वाली हवाई सेवा शुरू करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये मुख्यमंत्री की पहल पर 27 करोड़ रुपये भवन निर्माण व अन्य आधारभूत संरचनाओं के डीजीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक विकास के लिये जारी भी किये गये थे। विधायक शैलेष पांडेय ने एयरपोर्ट का काम कुछ समय से धीमा चलने की जानकारी मिलने पर गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि फेंसिंग के लिये आया बजट 1.62 करोड़ रुपये खर्च हो गया है। खर्च के आकलन में गलती के कारण यह कार्य अधूरा रह गया है। इसके लिये कम से कम एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। पांडे ने इस पर कहा कि एयरपोर्ट के अन्य विकास कार्यों के लिये उपलब्ध राशि में से खर्च कर फेंसिंग का कार्य पूरा किया जाये। इसके लिये उन्होंने रायपुर में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा भी कर ली है। अब इस राशि से शेष कार्य होगा, जिसे पूरा करने में तीन माह लग सकते हैं। 

 


अन्य पोस्ट