ताजा खबर
बीना रक्षित
बिलासपुर, 12 अगस्त। शहर की बीना रक्षित सहित 100 वर्ष से अधिक उम्र की चार महिलाओं को सबसे ईमानदार आयकर दाता के रूप में सम्मानित किया गया है।
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान ने भोपाल से ऑनलाइन कांफ्रेंस के जरिये इन्हें सम्मानित किया। बीना रक्षित की उम्र 100 साल से हैं और वह हर वर्ष समय पर आयकर जमा करती हैं। उनकी आमदनी मकानों को किराये पर देने से होती है। शहर के दंत रोग चिकित्सक डॉ. एस रक्षित की वे मां हैं।
आयकर विभाग ने इनके अलावा बीना (सागर) की गिरिजा बाई तिवारी (117 वर्ष), इंदौर की ईश्वरी बाई लुल्ला (103 वर्ष) तथा कंचन बाई (100 वर्ष) को भी सम्मानित किया। चौहान ने बताया कि उनकी जानकारी में इनसे अधिक उम्र की आयकर दाता महिलाएं नहीं हैं। परीक्षण कराया जा रहा है कि क्या इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिये भेजा जा सकता है। अभी तक इनमें से किसी के खिलाफ कर को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है न ही विभाग को कोई शिकायत मिली है।


