ताजा खबर

आईसीएमआर के पास छत्तीसगढ़ में आज रात 387 पॉजिटिव की खबर
11-Aug-2020 10:42 PM
आईसीएमआर के पास छत्तीसगढ़ में  आज रात 387 पॉजिटिव की खबर

 147 अकेले रायपुर जिले में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त।
केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर को छत्तीसगढ़ से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज रात 10.30 तक राज्य में 387 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन राज्य शासन का स्वास्थ्य विभाग अभी इन सभी की पुष्टि नहीं कर रहा है, उसमें कुछ घंटे का समय और लगेगा। राज्य शासन यह देखता है कि आज के कोरोना पॉजिटिव नतीजों में किसी पिछले कोरोना पॉजिटिव की नई जांच जुड़ तो नहीं गई है।
 
केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के आज के 387 कोरोना पॉजिटिव में सर्वाधिक 147 रायपुर जिले में है। इसके तुरंत बाद 55 दुर्ग, 33 राजनांदगांव, 22 नारायणपुर, 36 रायगढ़, 18 बिलासपुर, 15 बलौदाबाजार, 1 बेमेतरा, 11 जांजगीर-चांपा, 7 महासमुंद, 6 सुकमा, 3 जशपुर, 2-2 बालोद, बीजापुर, गरियाबंद और कांकेर जिले से, और 1 बस्तर जिले से हैं। 

राज्य शासन के इसी वक्त के इन जिलों में से कुछ के आंकड़े अलग हैं, लेकिन देर रात तक ये दोनों आंकड़े करीब एक बराबर आ जाते हैं। 


अन्य पोस्ट