ताजा खबर

आईसीएमआर के पास छत्तीसगढ़ में आज शाम 335 पॉजिटिव की खबर, 126 अकेले रायपुर जिले में
11-Aug-2020 7:08 PM
आईसीएमआर के पास छत्तीसगढ़ में आज शाम 335 पॉजिटिव की खबर, 126 अकेले रायपुर जिले में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त।
केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर को छत्तीसगढ़ से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज 6.50 तक राज्य में 335 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन राज्य शासन का स्वास्थ्य विभाग अभी इन सभी की पुष्टि नहीं कर रहा है, उसमें कुछ घंटे का समय और लगेगा। राज्य शासन यह देखता है कि आज के कोरोना पॉजिटिव नतीजों में किसी पिछले कोरोना पॉजिटिव की नई जांच जुड़ तो नहीं गई है। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : शाम तक 156 पॉजिटिव, सर्वाधिक 37 रायपुर में

केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के आज के 335 कोरोना पॉजिटिव में सर्वाधिक 126 रायपुर जिले में है। इसके तुरंत बाद 53 दुर्ग, 33 राजनांदगांव, 22 नारायणपुर, 21 रायगढ़, 17 बिलासपुर, 15 बलौदाबाजार, 12 बेमेतरा, 11 जांजगीर-चांपा, 7 महासमुंद, 6 सुकमा, 3 जशपुर, 2-2 बालोद, बीजापुर, गरियाबंद और कांकेर जिले से, और 1 बस्तर जिले से हैं।

 
राज्य शासन के इसी वक्त के इन जिलों में से कुछ के आंकड़े अलग हैं, लेकिन देर रात तक ये दोनों आंकड़े करीब एक बराबर आ जाते हैं।


अन्य पोस्ट