ताजा खबर
देखें VIDEO : राहत इन्दौरी के जाने के बाद अब किसकी हिम्मत है जो कहेगा कि किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...
11-Aug-2020 5:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अगर खिलाफ हैं, होने दो, जान थोड़ी है
ये सब धुँआ है, कोई आसमान थोड़ी है
लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है
मैं जानता हूँ कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है
हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है
जो आज साहिब-इ-मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं जाती मकान थोड़ी है
सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


