ताजा खबर
दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आकाश शर्मा एवं उसके माता-पिता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर 11 अगस्त। केनाल रोड के समीप केएलसी क्वार्टर जोन- 2 खुर्सीपार में बीती रात्रि पड़ोसियों का आपसी विवाद दोहरे हत्याकांड में तब्दील हो गया। आरोपित युवक ने तलवार से पती-पत्नी एवं पुत्र पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में उपचार के दौरान जिला अस्पताल में पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया। जबकि पुत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। खुर्सीपार पुलिस आरोपी युवक एवं उसके माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने बताया कि घटनास्थल केनाल रोड केएलसी क्वार्टर जोन-2 खुर्सीपार में राजेश अवस्थी उम्र 50 वर्ष उसकी पत्नी माधवी अवस्थी 45 वर्ष और तीन बच्चों के साथ रहता है। पड़ोस में ही आकाश शर्मा निवासरत है।
लॉकडाउन के दौरान खुर्सीपार पुलिस के द्वारा माधवी अवस्थी 45 साल को अवैध रूप से शराब बेचने के कारण 28 मई को 110 पौव्वा अवैध शराब के साथ पकड़ा था। इस मामले में विगत दिनों जेल से छूटकर माधवी अवस्थी अपने घर आई थी। इस दौरान उसे जानकारी हुई कि अवैध रूप से शराब विक्रय के मामले में पड़ोसी आकाश शर्मा के द्वारा मुखबिरी की गई थी और मोहल्ले में यह भी चर्चा उसके द्वारा की जा रही थी कि अवस्थी परिवार अवैध कारोबार में लिप्त है। इसलिए इसे यहां से भगाया जाए।
इस पर कल रात को करीब 8.30 बजे राजेश अवस्थी अपनी पत्नी एवं लडक़े सत्यनारायण अवस्थी 14 वर्ष के साथ आकाश शर्मा के घर गया था और मोहल्ले में उसके द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों और शराब मामले में मुखबिरी किए जाने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे, दोनों परिवार के मध्य विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में ही मारपीट करने लगे। मार खाने के बाद आकाश ने आवेश में आकर घर से तलवार निकाली और करीब रात्रि 9.30 बजे के लगभग राजेश अवस्थी, माधवी अवस्थी एवं उनके पुत्र सत्यनारायण अवस्थी के ऊपर टूट पड़ा। इस जानलेवा हमले में राजेश अवस्थी के सिर पर गंभीर चोटें आई। जबकि माधवी अवस्थी के कमर के पास तलवार से वार किया था। जबकि सत्यनारायण को कंधे के नीचे पसलियों में चोट आई।
घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस ने तीनों ही घायलों को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां देर रात्रि 11.30 बजे के लगभग राजेश अवस्थी एवं उसकी पत्नी माधवी अवस्थी ने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश शर्मा उम्र 24 वर्ष को हिरासत में ले लिया।
इसके अलावा पुलिस के द्वारा इस घटना में शामिल अकाश शर्मा के माता-पिता श्रीमती आशा शर्मा एवं उसके पिता जगतपाल शर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।


