ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। शहर के रेवाडीह वार्ड के अपने घर में एक पुलिस आरक्षक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि जवान नक्सल क्षेत्र खडग़ांव में पदस्थ था। वह 3 अगस्त से छुट्टी में था। विभाग ने अनुशासनहीनता के आरोप में उसे कुछ दिन पहले निलंबित कर दिया था, तब से वह पुलिस लाइन में अटैच था।
मिली जानकारी के मुताबिक अंकित यादव ने कल रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद लालबाग थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणसिंह समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 2009 में पुलिस महकमे में बतौर सिपाही शामिल हुए अंकित यादव को बिना अनुमति रायफल लाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
इस संबंध में एएसपी जीएन बघेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। विभाग मामले की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक अंकित यादव खडग़ांव में पदस्थ रहते हुए कुछ मामलों को लेकर तनाव में था। वह अपनी माता के साथ रहता था। कुछ साल पहले उसके पिता की बतौर आरक्षक मृत्यु हो गई थी। अनुकंपा के तहत विभाग ने उसे सिपाही नियुक्त किया था। फिलहाल आलाधिकारियों ने जवान के खुदकुशी किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है।


