ताजा खबर

बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बेटा गिरफ्तार
10-Aug-2020 3:24 PM
बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 10 अगस्त।
बीती रात बेटे ने बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से बातचीत में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी मिली। यह घटना ग्राम दुल्लापुर की है।

बताया जा रहा है कि गांव में ताम सिंह मरकाम आधी रात को बदहवास घूम रहा था। उसके इस तरह घूमने पर लोगों ने सवाल किया तो वह उटपटांग बातें करने लगा, जिससे ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और उन्होंने ताम सिंह का पीछा किया। पीछा करते हुए जब लोग ताम सिंह के घर पहुंचे तो वहां उसकी 75 वर्षीय बूढ़ी मां शांति बाई लहूलुहान पड़ी हुई है। उसके सर पर किसी ने भारी हथियार से वार किया था। 

इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई और लोगों ने ताम सिंह को पकडक़र वहीं बैठाए रखा। तामसिंह ने इस दौरान भागने की भी कोशिश भी नहीं की। सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ताम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से बातचीत में उसके मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी मिली।
 
पूछताछ में पता चला कि ताम सिंह की पत्नी और बच्चे रक्षाबंधन मनाने रिश्तेदार के घर गए हुए हैं। इस दौरान ताम सिंह को अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल करनी पड़ रही थी। वह कह रहा था कि सेवा करते करते थक गया था, इसलिए उसने अपनी मां की हत्या कर दी, तो कभी कहता है कि उसकी मां पर भूत सवार था, इसलिए उसे मारना पड़ा। पल-पल बयान बदलने से पुलिस भी परेशान है। इधर यह भी पता चला है कि उसके परिवार में पहले भी हत्या हो चुकी है। ताम सिंह के बड़े भाई की हत्या उसके ही बेटे ने की थी। 


अन्य पोस्ट