ताजा खबर

दुनिया में कोरोनाग्रस्त 2 करोड़ पार करने के मुहाने पर
09-Aug-2020 9:01 AM
 दुनिया में कोरोनाग्रस्त 2 करोड़ पार करने के मुहाने पर

7.23 लाख मौतें .

दुनिया भर में अब तक करीब 1.95 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 7.23 लाख लोगों की मौत इससे हो चुकी है.

अमरीका के बाद ब्राज़ील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश. मरने वालों की संख्या एक लाख के क़रीब हुई. देश में संक्रमण के कुल 29,62,442 मामले.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक़, देश में अब तक कोविड-19 की वजह से 196 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. एसोसिएशन ने की प्रधानमंत्री से ध्यान देने की अपील.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने कहा है कि उनके राज्य में अब कोरोना वायरस के कम संक्रमण दर को देखते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं. अमरीका में न्यूयॉर्क कोरोना हॉट स्पॉट रह चुका है.


अन्य पोस्ट