ताजा खबर
संजय दत्त अस्पताल में
09-Aug-2020 6:55 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ट्वीट कर कहा-ठीक हो रहा हूं
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सांस लेने में परेशानी और छाती में भारीपन महसूस होने पर शनिवार की शाम यहां के लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गए। उनका इलाज कर रही मेडिकल टीम ने जानकारी दी कि संजय दत्त की रैपिड एंटीजन जांच की गई। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनकी हालत स्थिर है।
'मुन्नाभाई' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'हाथ जोड़कर प्रणाम' वाले इमोजी के साथ लिखा, "हर किसी को बता देना चाहता हूं कि मैं ठीक हो रहा हूं। इस समय मैं मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और मेरी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सो और दूसरे मेडिकल स्टाफ की मदद से मुझे एक या दो दिन में अपने घर में होना चाहिए।"
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


