ताजा खबर
डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मियों की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर तपस्या बंग्ला में कार्यरत एक होमगार्ड जवान कोरोना से संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग व वहां के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है। बंगले में कार्यरत डेढ़ दर्जन से अधिक कर्मचारियों की जांच हो गई है।
बताया जा रहा है कि उक्त होमगार्ड अंबिकापुर नगर के नवागढ़ का रहने वाला है। नवागढ़ मोहल्ला पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित है। अंदेशा जताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान मोहल्ले में ही किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। तबीयत खराब होने की वजह से वह दो-तीन दिनों से बंगले में नहीं आ रहा था। गत शुक्रवार की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होमगार्ड जवान के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बंगले में कार्यरत लगभग 18 कर्मचारियों का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजी है,अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि बंगले में कार्यरत सैंपल लिए सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट आज देर रात तक आ जाने की संभावना है। इसके अलावा शुक्रवार की देर रात अम्बिकापुर शहर के तीन और लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं जिन्हें उपचार हेतु अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


