ताजा खबर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 29 जून। कोरोना मरीज मिलने पर राजधानी रायपुर में दो और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें सर्वोदय नगर टाटीबंध और गोड़पारा मठपुरैना शामिल हैं। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद अब इन दोनों जगहों पर मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हेल्थ विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर जांच में लगी है। दूसरी तरफ निगम की टीम इस पूरे क्षेत्र की नाली-सड़कों की सफाई करते हुए सैनिटाइज में लगी है।
रायपुर जिले में कोरोना मरीज तीन महीने में बढ़कर 266 हो गए हैं। कल पांच और नए कोरोना मरीज मिले हैं और ये सभी मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने नए मरीजों के सामने आने के बाद आज सर्वोदय नगर टाटीबंध और गोड़पारा मठपुरैना को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। अब यहां की सड़कों पर बेरीकेड्स लगाकर लोगों के बेवजह आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इन जगहों पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं, जो आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ जरूरी सामानों की सप्लाई आसपास के दुकानदारों से ऑनलाइन कराया जा रहा है, ताकि लोगों को कहीं कोई दिक्कत न हो।