ताजा खबर

देखें VIDEO : नकली नोट छापने वाले चार सदस्यीय गिरोह सरगना समेत ओडिशा से गिरफ्तार
29-Jun-2020 12:13 PM
देखें VIDEO : नकली नोट छापने वाले चार सदस्यीय गिरोह सरगना समेत ओडिशा से गिरफ्तार

2 महासमुंद, 2 ओडिशा के 
छापेमारी के दौरान पुलिस पर एयरगन से फायरिंग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुन्द, 29 जून।
महासमुन्द पुलिस ने नकली नोट छापने वाले चार सदस्यीय गिरोह को ओडिशा से पकड़ा है। इस छापामार कार्रवाई में एक आरोपी ने पुलिस के जवानों पर एयरगन से फायरिंग भी की। इन आरोपियों में दो महासमुन्द जिले के और दो ओडिशा के निवासी हैं। आरोपियों से एक लाख 75 हजार रुपये के 2-2 सौ के नकली नोट, नोट छापने की एक मशीन, एयरगन बरामद किया हैं। 

पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना आरोपी सतपति साहू है जिससे महासमुन्द पुलिस ने 50 हजार रुपए असली नोट देकर 80 हजार रुपए का सौदा किया था। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और एडीशनल एसपी मेघा टेम्भुरकर ने आज दोपहर 12 बजे आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया। 

पत्रकार वार्ता में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने आज दोपहर 12 बजे जानकारी दी कि विगत कुछ दिनों से ओडिशा प्रांत के नजदीकी गांवों से होकर बसना क्षेत्र तक नकली नोट छापने का अवैध कारोबार जारी है। आरोपी पेट्रोल पम्प और भीड़भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहे हैं। लिहाजा बसना क्षेत्र में पुलिस के नकली नोट छापने/खपाने वाले गिरोह की तलाश कर रही थी। कल 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भवंरपुर रोड पर कुछ संदिग्घ लोग घूम रहे हैं और उनके पास बहुत सारे नकली नोट हंै और ग्राहक की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल थाना बसना स्टॉफ भवंरपुर चौकी पहुंची और संदिग्धों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पता चला कि ग्राम धानापाली में भी कुछ लोग नकली नोटों का बंडल लेकर घूम रहे हैं। पुलिस को ग्राम धानापाली के आगे बसना रोड पर एक लाल रंग की मोटर साइकिल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना एवं एक बिना नंबर वाली स्लेटी कलर एक्टीवा में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिसे पूछताछ करने पर प्लेटीना सवार व्यक्ति ने अपना नाम जयंत यादव पिता राकेश यादव, उम्र 36 साल, साकिन टेमरी थाना सांकरा जिला महासमुन्द तथा एक्टीवा स्कूटी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम बिसीकेशन प्रधान पिता दिवाकर प्रधान, उम्र 60 साल, साकिन कुरलुपाली थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडिशा बताया।

बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने नकली नोट खपाने हेतु ग्राहक तलाश करना बताया साथ ही यह भी बताया कि तीन-चार माह पूर्व से साथी बिसीकेशन प्रधान के साथ मिलकर ग्राम मुनेकेल (ओडिशा) निवासी सतपति साहू के द्वारा प्रिंटर फोटोकॉपी मशीन से 200-200 रुपये के नकली नोट की छपाई की जाती है। आरोपी जयंत यादव के पास उस वक्त दो-दो सौ के 20 हजार रुपए मिले और उसके वाहन की डिक्की में 40 हजार रुपए मिले। बिसीकेशन ने अपने स्कूटी वाहन के डिक्की में 15 हजार रुपए नकली नोट अलग से रखा था। इस तरह दोनों के पास 200 रूपये के कुल 300 नकली नोट एक ही सीरीज का था, बरामद हुआ।

पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को लेकर थाना पाईकमाल ओडिशा पहुंची और थाना पाईकमाल पुलिस को साथ लेकर ग्राम मुनेकेल जाकर आरोपी सतपति साहू की तलाश शुरू कर दी। वहां पता चला कि सतपति अपने साथी प्रदीप धुर्वा के साथ मोटर साइकिल पर जयंत यादव, बिसीकेशन एवं प्रदीप धुर्वा को नकली नोट पहुंचाने रवाना होने ही वाला है। महासमुन्द पुलिस ने ग्राहक बनकर सतपति से 50 हजार रुपए असली नोट देकर 80 हजार रुपए नकली नोट लेने  की बातें कही तो वह आसानी से मान गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने अपने खुद के मुखबिर पुलिस के पीछे लगा दी और पाइंट टू पाइंट जानकारी लेते रहे। अंतत: पाइकमाल और भंवरपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई करते हुए सतपति के निवास पर दबिश दी और आरोपी सतपति साहू पिता मोहन लाल साहू, उम्र 45 साल, साकिन मुनेकेल थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा को गिफ्तार किया।

यह कार्रवाई एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के नेतृत्व में हुई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देखकर सतपति एयरपिस्टल दिखाकर भागने लगा और पीछे पुलिस टीम पर फाइरिंग की। उनके निवास से पुलिस ने 200 रुपये के 71 हजार रुपए, एक नोकिया कंपनी का की पैड मोबोइल, 1 बंडल सफेद पेपर, एक नग इप्सन कंपनी का कलर प्रिंटर जब्त किया है।

इसी दौरान साथी आरोपी प्रदीप धुर्वा पिता दहित धुर्वा उम्र 35 साल निवासी पुरेना थाना पाईकमाल उड़ीसा से 75 हजार रुपए का नकली नोट भी बरामद किया। इस तरह पुलिस ने सभी चार आरोपियों से एक लाख 46 हजार रुपए का नकली नोट बरामद किया है। समस्त चारों आरोपियों को धारा 489क,ग,घ,ड. 34 भादवि, के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 


अन्य पोस्ट