ताजा खबर

गोलबाजार के कारोबारी के 3 परिजन भी मिले पॉजिटिव
28-Jun-2020 5:53 PM
गोलबाजार के कारोबारी के 3 परिजन भी मिले पॉजिटिव

विदेश से आई मेडिकल छात्रा, एम्स डॉक्टर की पत्नी, पेड क्वॉरंटीन सेंटर में खाना बनाने वाली भी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 28 जून।
राजधानी रायपुर में आज दोपहर में 6 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें गोलबाजार के दुकानदार के 3 परिजन, किर्गिस्तान से आई एक मेडिकल छात्रा, एम्स के एक डॉक्टर की पत्नी और एक पेड क्वॉरंटीन सेंटर में खाना बनाने वाली महिला शामिल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दूसरी तरफ इन सभी के परिवारवालों और आसपास के लोगों की जांच जारी है। 

जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रियदर्शिनी नगर का रहने वाला गोलबाजार का एक दुकानदार पहले ही कोरोना पॉजिटिव है। जांच में अब उसके परिवार के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा किर्गिस्तान से आई एक मेडिकल छात्रा पॉजिटिव  मिली हैं। फिलहाल यह एक होटल में पेड क्वॉरंटीन में है। बताया गया कि एम्स के एक डॉक्टर की पत्नी जांच में पॉजिटिव मिली है। परिवार के बाकी सदस्यों की जांच की जा रही है।
 
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने मोतीबाग के पास के एक होटल को पेड क्वॉरंटीन सेंटर बनाया है, जहां खाना बनाने वाली एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हेल्थ टीम अब इस महिला के संपर्क में आने वालों की पहचान में लगी है। फिलहाल इन सभी जगहों पर कितने लोग पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं, यह पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि जांच जारी है। फिलहाल किसी और की पहचान नहीं हो पाई है। 


अन्य पोस्ट