ताजा खबर

देखें VIDEO : क्वॉरंटीन सेंटर की खिड़की तोड़ 7 मजदूर भागे, 5 मिले, 2 की तलाश, अपराध दर्ज
27-Jun-2020 10:07 PM
देखें VIDEO : क्वॉरंटीन सेंटर की खिड़की तोड़ 7 मजदूर भागे, 5 मिले, 2 की तलाश, अपराध दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भैयाथान, 27 जून।
देर रात सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद के ग्राम पंचायत बंजा स्थित क्वॉरंटीन सेंटर की खिड़की तोड़कर 7 प्रवासी मजदूर भाग गए। शनिवार सुबह सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और यहां के लोगों से पूछताछ की। इसी बीच ओडग़ी में भागे हुए 5 मजदूर को पकड़कर लिया और इनको बंजा में लाया गया है और 2 की तलाश जारी है। सभी प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व यहां रह रही एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, इसके बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। तब से यहां रह रहे अन्य लोगों में डर बना हुआ था।

ज्ञात हो कि कोरोना काल के इस दौर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को उनके जिले या गांव के आस-पास के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। यहां 14 दिन की अवधि गुजारने व जांच में निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाता है। ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर क्वारंटीन सेंटर में भी करीब 150 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। कुछ दिन पूर्व यहां रह रही एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, वहीं 25 जून को 3 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसी बीच 27 जून की रात करीब 1-2 बजे क्वारंटीन सेंटर की खिडक़ी तोडकऱ यहां से 7 प्रवासी मजदूर भाग निकले। ये सभी चांदनी-बिहारपुर व बैढऩ इलाके के बताए जा रहे हैं। 

शनिवार सुबह कलेक्टर रणवीर शर्मा व एसपी राजेश कुकरेजा ने बंजा पहुंचकर यहां के अन्य मजदूरों तथा सेंटर की निगरानी कर रहे लोगों से भी पूछताछ की। इसी दौरान ओडग़ी में 5 मजदूर पकड़े गए हैं और 2 मजदूरों की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट