ताजा खबर

पत्नी की हत्या, दो साल बाद बंदी
27-Jun-2020 5:41 PM
पत्नी की हत्या, दो साल बाद बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
विश्रामपुरी,  27 जून।
विश्रामपुरी पुलिस ने सलना में पत्नी की हत्या कर फरार पति को दो साल बाद आज गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 25 जुलाई 2018 की है। चन्द्रहास नेताम ने अंडा सब्जी नहीं बनाने की बात पर पत्नी सतबती पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया था, उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। आरोपी घटना दिनांक से फरार था। विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए मुखबिर लगाया था और तलाश शुरू की थी।

शनिवार को बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकेल में आरोपी के होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विश्रामपुरी भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल रवाना हुई और थाना बोराई के ग्राम घुटकेल में आरोपी को घेराबंदी कर कांता परदेसी के घर से पकड़ा। वर्तमान में आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट