ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जून। चिकित्सा छात्रों और गैरविशेषज्ञ डॉक्टरों को चर्मरोग की चिकित्सकीय जानकारी देने के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज के चर्मरोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रमोद निगम ने अभी एक मोबाइल एप्प बनाया है जिससे बहुत ही आसानी से सैकड़ों विषयों पर पल भर में जानकारी पाई जा सकती है।
![]() |
डॉ. निगम ने इस बारे में 'छत्तीसगढ़' से चर्चा करते हुए बताया कि लॉकडाऊन के महीनों में उन्होंने खुद ही कम्प्यूटर की भाषाएं सीखीं, और मोबाइल एप्प बनाना सीखा। यह एप्प पूरी तरह उन्होंने खुद ने बनाया है, और इसे गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क रखा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल साईंस की साधारण जानकारी के लिए भी छात्रों को बहुत मोटी किताबें देखनी पड़ती हैं। इस काम को आसान करने के लिए उन्होंने डर्मएसेट नाम का यह मोबाइल एप्प डेवलप किया है जो अभी एन्ड्रॉयड फोन पर काम करता है। उन्होंने कहा कि वे इसमें आगे जानकारियां और भी जोड़ते जाएंगे, और इसका अगला वर्सन इंटरएक्टिव भी हो सकता है।
लॉकडाऊन के दौरान समय पाकर उसका बेहतर इस्तेमाल करके बना हुआ यह मोबाइल एप्प अपने तरह का अकेला एप्प है जिसकी जानकारी चिकित्सा विज्ञान के बाहर के लोग भी समझ सकते हैं।