ताजा खबर

देखें VIDEO : पेंगोलिन के साथ ओडिशा का एक बंदी
27-Jun-2020 2:15 PM
देखें VIDEO : पेंगोलिन के साथ ओडिशा का एक बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 27 जून।
दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन समेत ओडिशा के एक तस्कर को आज गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 26 मई को एसपी गरियाबंद को मुखबिर से मिली सूचना पर मैनपुर थाना प्रभारी को एक टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मैनपुर द्वारा पुलिस टीम बनाकर ग्राम कुलहाड़ीघाट के पास एक व्यक्ति से पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर एक जूट के बोरे में रखे खालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किया गया। उस व्यक्ति ने अपना नाम पीताम्बर कटा ग्राम घुचागुडा वार्ड नंबर 06 थाना सिनापाली जिला नुवापाड़ा (ओडिशा) का रहने वाला बताया जिसे मैनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल द्वारा मैनपुर पुलिस को खालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किये जाने पर 5 हजार रूपये से पुस्कृत किया गया है। 

एसपी ने कहा कि अवैध रूप से जिले में हो रहे गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हीरा एवं वन्य जीव के तस्कर के विरूद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई लगतार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट