ताजा खबर

96 लाख पॉजिटिव, 4 लाख 90 हजार मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ।टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने आगाह किया है कि भले ही यूरोप में कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसकी स्थिति और खराब होने वाली है। अगले सप्ताह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 मिलियन और मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच सकता है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यूरोपीय संसद की स्वास्थ्य समिति से बात करते हुए डॉ।टेड्रोस ने कहा कि जेनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ को 9.2 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या के बारे में रिपोर्ट मिली है।
96 लाख पॉजिटिव, 4 लाख 90 हजार मौतें
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।शुक्रवार सुबह तक दुनिया में कोरोना से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 96 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।जबकि अबतक करीब चार लाख 90 हजार लोगों की मौत हो गई है।शुक्रवार को ही लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया।यहां करीब दो लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस हैं।मैक्सिको में चार महीने पहले पहला कोरोना वायरस का मामला दर्ज किया गया था।जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में अभी 9,614,845 मरीज हैं जबकि 490,141 लोगों की मौत हो गई है।(एजेंसी )