ताजा खबर

गंभीर लिवर-किडनी की तकलीफ वाले कोरोना पॉजिटिव की एम्स में मौत
26-Jun-2020 9:35 PM
गंभीर लिवर-किडनी की तकलीफ वाले कोरोना पॉजिटिव की एम्स में मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 26 जून।
चांपा से लाकर एम्स रायपुर में भर्ती किए गए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज दोपहर मृत्यु हो गई। इस मरीज को  लिवर और किडनी की गंभीर समस्याएं भी थीं।
 
38 बरस का यह पुरूष मरीज 20 जून को क्षतिग्रस्त लिवर में मवाद के साथ, किडनी की तकलीफ, और दूसरी दिक्कतों सहित एम्स में भर्ती किया गया था, और वह कोरोना पॉजिटिव भी था। एम्स के डॉक्टरों ने उसके इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आज दोपहर उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट