ताजा खबर

प्रदेश में आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव
26-Jun-2020 9:21 PM
प्रदेश में आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 26 जून।
प्रदेश में आज रात 9 बजे तक 89 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक जशपुर में 39, दुर्ग में 14, रायपुर में 14, रायगढ़-राजनांदगांव में 5-5, बलौदाबाजार-बलरामपुर में 4-4, कवर्धा में 3, और सरगुजा 1 मरीज पहचान की गई है। सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आज प्रदेश में कोरोनाग्रस्त 156 को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज 2545 हैं व एक्टिव मरीज 647 हैं।


अन्य पोस्ट