ताजा खबर

शंकरा पेडियाट्रिक आईसीयू संक्रमित मरीज के बाद सील
26-Jun-2020 6:27 PM
शंकरा पेडियाट्रिक आईसीयू संक्रमित मरीज के बाद सील

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर 26 जून।
जूनवानी स्थित श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर जिला प्रशासन के द्वारा आज अस्पताल के पेडियाट्रिक आईसीयू को सील कर दिया गया है साथ ही इस  मरीज के इलाज के दौरान संपर्क में आने वाले डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ को प्रेस कर  उन्हें भी क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी  की जा रही है।

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी  गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पेडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती  मरीज  की कोरोना  संक्रमित होने की आज रिपोर्ट प्राप्त हुई इस बालक मरीज  का इलाज अस्पताल में 16 जून से 25 जून तक किया गया संक्रमित  रिपोर्ट आने के बाद आज जिलाधीश द्वारा उक्त अस्पताल के पेडियाट्रिक आईसीयू को सील करने का आदेश जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दिया गया इस पर डॉ ठाकुर द्वारा आज मौका स्थल का मुआयना करने के पश्चात अस्पताल के पेडियाट्रिक आईसीयू को सील करवाया गया साथ ही इन 10 दिनों में बच्चे का इलाज करते हुए प्राइमरी कांटेक्ट में आए डॉक्टर सहित पूरे मेडिकल स्टॉफ को भी ट्रेस किया जा रहा है ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके।


अन्य पोस्ट