ताजा खबर

राजस्थान से छत्तीसगढ़ विशेष ट्रेन रवाना
26-Jun-2020 5:23 PM
राजस्थान से छत्तीसगढ़ विशेष ट्रेन रवाना

अजमेर, 26 जून (वार्ता)। राजस्थान के अजमेर रेल्वेस्टेशन से आज दिन में एक विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना की गई, जिसमें करीब 674 श्रमिकों को रवाना किया गया।

लॉकडाऊन 1 से फंसे ये श्रमिक एवं उनके परिजन, बच्चे आज अनलॉक-1 के समापन दिनों में अपने गृहप्रदेश के लिये रवाना किए जा सके।

अजमेर रेल्वे स्टेशन पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आज श्रमिक विशेष ट्रेन के माध्यम से 674 श्रमिकों को छत्तीसगढ़ के लिये नि:शुल्क रवाना किया गया। श्रमिक यात्रियों के लिए मास्क, सैनेटाइज आदि के अलावा खाने के पैकेट व पानी की बोतल भी दी गई।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब प्रशासन की नजर में कोई भी श्रमिक अजमेर में फंसा हुआ नहीं है। सभी फंसे लोगों को सुरक्षित उनके गृहक्षेत्र भिजवाया जा चुका है।


अन्य पोस्ट