ताजा खबर

अजय चंद्राकर और शिवरतन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, रायगढ़ बाड़ा का कारोबारी भी डिस्चार्ज
26-Jun-2020 4:26 PM
अजय चंद्राकर और शिवरतन की कोरोना रिपोर्ट  निगेटिव, रायगढ़ बाड़ा का कारोबारी भी डिस्चार्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 26 जून।
कोरोना पॉजिटिव विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आने वाले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों ही विधायक क्वॉरंटीन पर हैं, जबकि दलेश्वर का इलाज एम्स में चल रहा है। 

डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू ने पिछले दिनों विधानसभा कमेटी की बैठक में शिरकत की थी। बैठक के बाद उन्हें अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसके बाद वे रायपुर एम्स में भर्ती हो गए। दलेश्वर साहू के साथ समिति की बैठक में शिरकत करने वाले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, कुलदीप जुनेजा, गुलाब कमरो और पारसनाथ राजवाड़े को होम क्वॉरंटीन पर जाना पड़ा। 

न सिर्फ विधायक बल्कि विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे और उनका पूरा स्टॉफ क्वॉरंटीन पर है। विधानसभा को सैनिटाइज कराया गया है और पांच दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। क्वॉरंटीन पर चल रहे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा की कोरोना जांच हुई है। जांच में दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी फिलहाल दोनों क्वॉरंटीन पर रहेंगे। 

दूसरी तरफ, दलेश्वर साहू की स्थिति में सुधार हो रहा है। दो-तीन दिनों में रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। इससे परे राजभवन के समीप रायगढ़ बाड़ा रहवासी कपड़ा कारोबारी की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। खास बात यह है कि कारोबारी के दो घरेलू नौकर भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। घरेलू नौकर राजभवन के समीप आकाशवाणी से सटे बस्ती में रहते हैं और वहां एक नौकर का भाई भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। ये पूरा इलाका कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। 


अन्य पोस्ट