ताजा खबर

मरीजों का आंकड़ा ढाई हजार के करीब
मौतें-12, एक्टिव-715, डिस्चार्ज-1729
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 26 जून। राजधानी रायपुर से शुरू हुआ कोरोना तीन महीने में प्रदेश के सभी 28 जिलों में फैल चुका है और इन सभी जिलों में 24 सौ 56 मरीज पाए गए हैं। इसमें 12 की मौत हो चुकी है। 715 एक्टिव हैं और उनका इलाज चल रहा है। 17 सौ 29 डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। फिलहाल कोई और पॉजिटिव सामने नहीं आए हैं।
प्रदेश में 18 मार्च को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। उस समय लोग कोरोना को लेकर काफी खतरा महसूस करते रहे और अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव में लगे रहे। आज कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार के आसपास पहुंचने लगी है, तो लोग कोरोना के खौफ से दूर बिना मास्क लगाए बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे में यह बीमारी बढ़ती जा रही है और डॉक्टर, नर्स, छात्र, पुलिस, सेलूनवालों के साथ नए-नए लोग संक्रमित मिलने लगे हैं।
बीती रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक एक लाख 42 हजार 90 संभावित लोगों की पहचान कर उनके सैंपल जांच किए गए हैं। इसमें 24सौ 56 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 12 की मौत दर्ज की गई है। 715 एक्टिव और17सौ 29 डिस्चार्ज हुए हैं। बीती रात में 33 नए पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर से 9, राजनांदगांव व रायगढ़ से 4-4, बलरामपुर सुरजपुर जशपुर व गरियाबंद से 3-3, जगदलपुर से 2 एवं दंतेवाड़ा व बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल हैं।
इसके पहले प्रदेश में 4 नए पॉजिटिव सामने आए थे। इसमें सुकमा से दो और बीजापुर, जांजगीर-चांपा से 1-1 मरीज शामिल रहे। कल दिन और रात में मिले सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। आईआरएल रायपुर में अब तक 6 हजार178 सैंपलों की स्क्रीनिंग हुई है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में जिस ढंग से कोरोना का संक्रमण बढऩे लगा है, उसे देखते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्हें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के साथ लगातार मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है।