ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 26 जून। जिले में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सात बीएसएफ के जवान तथा दो निजी अस्पताल के स्टाफ एवं तीन महिलाएं भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें सात बीएसएफ के जवान है। जो पूर्व से ही अग्रसेन स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किए गए थे।
भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों से 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें दो निजी अस्पतालों में कार्यरत एक महिला एवं एक पुरुष स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव है। अन्य मरीजों में एक महिला विवेकानंद नगर निवासी बताई गई है। जबकि एक महिला कैंप 1 भिलाई से हैं। तीसरी महिला मरीज वैशाली सेक्टर की रहने वाली बताई गई है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि भिलाई क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इसके बाद मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में दाखिल किया जाएगा। जिले के लिए प्रथम अवसर है जहां एक ही दिन में एक दर्जन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।