ताजा खबर

क्वॉरंटीन 4 दिन बचे थे, डेढ़ सौ लोग भाग गए
26-Jun-2020 1:22 PM
क्वॉरंटीन 4 दिन बचे थे, डेढ़ सौ लोग भाग गए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुन्द, 26 जून।
जिले के पिथौरा क्षेत्र के कोल्दा क्वारंटीन सेंटर से 150 प्रवासी श्रमिक अचानक भाग खड़े हुए और सभी अपने अपने घर में रहने चले गए। खबर लिखते तक अधिकारियों ने पूरे गांव को क्वारंटीन कर दिया है।  मामला आज सुबह सुबह की बताई जा रही है। कोल्दा के एक ग्रामीण ने 'छत्तीसगढ़Ó को यह जानकारी मोबाइल पर दी है।
 
ग्रामीण के मुताबिक आज सुबह लगभग सात बजे गांव में इस बात को लेकर हल्ला हो रहा था कि वहां के स्कूल में क्वारंटीन डेढ़ सौ लोग भाग निकले हैं। खबर को दरयाफ्त करने ग्रामीण सेंटर पहुंचा तो वहां जिले के कुछ अधिकारी आम लोगों से पूछताछ कर रहे थे। 

इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि खबर सही है कि भोर को ही डेढ़ सौ क्वारंटीन मेम्बर भाग गये हैं। ये सभी सेंटर से कैसे बाहर निकले, किसके सहयोग से भागे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। 

अफसरों के मुताबिक रात क्वारंटीन सदस्यों को खाना आदि खिलाकर सरपंच सचिव अपने अपने घर चले गये थे। जाते-जाते स्कूल भवन के बाहर गेट पर ताला भी लगाया था। सुबह जब कोल्दा पंचायत का सचिव उनके लिए चाय की व्यवस्था करने सेंटर पहुंचा तो सभी नदारत मिले। सचिव ने इसकी जानकारी सरपंच और कोतवाल को दी और जिम्मेदार अफसरों को भी सूचना दी गई। अफसर यह भी बता रहे हैं कि सभी के क्वारंटीन का समय सिर्फ चार दिन बाकी था। बहरहाल अफसरों ने कोल्दा गांव को क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट