ताजा खबर

कोरोनाग्रस्त डोंगरगांव विधायक पर जुर्म दर्ज करने भाजयुमो की मांग
26-Jun-2020 12:38 PM
कोरोनाग्रस्त डोंगरगांव विधायक पर जुर्म दर्ज करने भाजयुमो की मांग

एसपी से लिखित में शिकायत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
जिले के कोरोनाग्रस्त  डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ राजनीति शुरू हो गई है। कोरोना की चपेट में आने के बाद विपक्षी भाजपा ने विधायक साहू पर निशाना साधते हुए पुलिस से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। भाजयुमो ने संक्रमित हालत में विधायक द्वारा कोरोना को लेकर तय निर्देशों का पालन नहीं करने पर  जुर्म दर्ज करने की एसपी से लिखित शिकायत की है।
 
भाजयुमो के जिला महामंत्री किशुन यदु की अगुवाई में शुक्रवार को विधायक साहू पर गंभीर आरोप लगाते  शिकायत में कहा है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक साहू ने जांच सैम्पल के आने का इंतजार नहीं किया और वह संक्रमित हालत में लोगों से मिलते रहे। उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का खुलकर उल्लंघन किया है। जिससे आम जनता को तकलीफ पहुंची है। 

एसपी से इस लापरवाही के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग करते भाजयुमो ने आरोप लगाया कि आम लोगों के विरूद्ध नियमों को तोडऩे पर राज्य सरकार दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। ऐसे में विधायक को बख्शना अनुचित होगा। भाजयुमो का आरोप है कि राजनांदगांव जिले में कोरोना पूरे चरम पर है। इसके बाद भी विधायक ने धड़ल्ले से अपनी सियासी स्थिति को चमकाने के लिए कोरोना काल के प्रशासनिक निर्देशों को दरकिनार किया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य युवा शामिल थे।


अन्य पोस्ट