ताजा खबर

बीजापुर भी पहुंचा कोरोना, सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव
25-Jun-2020 6:33 PM
बीजापुर भी पहुंचा कोरोना, सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 जून।
प्रदेश के एक मात्र बाकी बीजापुर जिले में भी अब कोरोना पहुंच गया है। यहां सीआरपीएफ का एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। वह 20 तारीख को छुट्टी से यहां लौटा है, हालांकि वह क्वॉरंटाइन में था। बीजापुर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
 
प्रदेश की राजधानी समेत सभी 27 जिलों में 3 महीनों में 24 सौ से अधिक कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें 806 एक्टिव हैं। 1601 की छुट्टी हो चुकी है। अब प्रदेश के एक मात्र बाकी बीजापुर जिले में भी कोरोना मरीज मिलने शुरू हो गए हंै। सैंपलों की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। फिलहाल उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं, यह पता नहीं चल पाया है। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब कोई भी जिले ऐसे नहीं हैं जहां कोरोना के मरीज न हों। प्रदेश के सभी 28 जिलों तक कोरोना फैल चुका है।


अन्य पोस्ट