ताजा खबर

चारा-पानी, शेड में पंखे भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 जून। राजधानी रायपुर की सड़कों-बाजारों में घूम रहे आवारा मवेशी रोका-छेका अभियान के तहत पकड़कर यहां के अलग-अलग कांजी हाउस में डाले जा रहे हैं, और यहां उनके लिए चारा-पानी, शेड आदि के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां तक कि शेड में मवेशियों के लिए नए-नए पंखे भी लगवाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आवारा मवेशियों को पकडऩे से यहां की सड़कों पर हादसों का डर कम रहेगा।
राजधानी रायपुर की सड़कों-बाजारों में आए दिनों आवारा मवेशियों की जमघट लगी रहती थी। नगर-निगम द्वारा समय-समय पर काउ कैचर अभियान चलाकर कुछ आवारा मवेशी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन सड़कों पर ये मवेशी कम नहीं हो रहे हैं। राज्य सरकार ने अब रोका-छेका अभियान शुरू किया है, जिसके तहत यहां की सड़कों से आवारा मवेशी पकड़कर कांजी हाउस में डाले जा रहे हैं।
भाठागांव, गोकुलनगर, टाटीबंध समेत निगम के अलग-अलग कांजी हाउस में ये मवेशी देखे जा रहे हैं। सरकार के निर्देश पर इन सभी कांजी हाउस में मवेशियों के लिए चारा-पानी का पर्याप्त इंतजाम किया जा रहा है। बारिश में नए-नए शेड और उसमें पंखे भी लगाए जा रहे हैं। इस तरह मवेशियों की सुरक्षा के साथ सड़कों पर भी सुरक्षा का इंतजाम होने लगा है। लोगों का कहना है कि गांवों में फसल बचाने यह इंतजाम किया जा रहा है, लेकिन शहरों में सड़कों पर चलने वालों की सुरक्षा होगी।