ताजा खबर

लोहे भरे ट्रकों में लूट, बिहार के 5 बंदी
25-Jun-2020 2:47 PM
लोहे भरे ट्रकों में लूट, बिहार के 5 बंदी

नगदी के साथ पिस्टल और देशी कट्टा बरामद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 25 जून।
जशपुर जिले के केरसई में ट्रकों में लोड लोहे की चोरी के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों से नगदी के साथ पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बलौदाबाजार में 2 ट्रकों को लूटकर ट्रक में रखे सामानों को खपा दिया और ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे।

कुनकुरी के थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि ये 5 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। इनमें से 2 आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम किया करते थे, जो ट्रक में लोड कर ले जा रहे लोहे के सामानों को बेरला थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी को बेचा करते थे। कुछ महीनों तक यही सिलसिला चलता रहा था। बाद में कबाड़ी वाले ने इन्हें और ज्यादा लोहा का सामान लाने कहकर और कमाई में आधे-आधे की हिस्सेदारी का प्रस्ताव रखा, जिससे इनको ये लगने लगा कि अब और ज्यादा पैसे कमाएंगे इसलिए दोनों ने बिहार से ही अपने 3 और दोस्तों को बुलवा लिया जिनमें से एक के पास पिस्टल था तो दूसरे के पास देशी कट्टा। इन हथियारों के सहारे आरोपियों ने लोहे से भरे ट्रकों को लूटना शुरू कर दिया और उस लोहा को कबाड़ी के यहां बेचकर ट्रक को किसी सूनसान जगह छोड़ दिया करते। इसी क्रम में इन्होंने कुछ दिन पहले बलौदाबाजार में 2 ट्रकों को लूटकर ट्रक में रखे समानों को खपा दिया और ट्रक छोड़कर वापस बिहार लौट रहे थे।

विशाल कुजूर ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से नगदी के साथ पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया। आरोपियों को अपने कब्जे में लेने के लिए बलौदाबाजार जिले की पुलिस कुनकुरी के लिए रवाना हो चुकी है। 

बलौदाबाजार एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल करने वाले जशपुर जिले की तपकरा और कुनकुरी पुलिस को धन्यवाद देने के साथ-साथ ही बधाई भी दी है।


अन्य पोस्ट