ताजा खबर

रेप में नाकाम, बच्ची को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत
25-Jun-2020 2:32 PM
रेप में नाकाम, बच्ची को  जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, जांच
छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर, 25 जून।
बेमेतरा के दाढ़ी क्षेत्र में रेप के प्रयास में नाकाम होने पर 14 साल की एक बच्ची को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया गया। इसके बाद यहां गंभीर रूप से जली बच्ची की रायपुर के डीकेएस अस्पताल में मौत हो गई। घटना तीन दिन पहले बताई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जांच जारी है। 

अस्पताल पुलिस के मुताबिक दाढ़ी क्षेत्र से 22 जून की रात एक बच्ची गंभीर रूप से जलकर डीकेएस अस्पताल पहुंचीं। यहां बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा था कि कल सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौत के पहले बच्ची ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि उसके क्षेत्र के दो युवकों ने उसके साथ रेप का प्रयास किया था। इस प्रयास में नाकाम होने पर दोनों युवकों ने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। 

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद बच्ची के परिजन उसे गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल लेकर आए थे। बच्ची गांव के बाहर खुले में शौच के लिए गई थी, तभी यह घटना हुई। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। डीकेएस पुलिस यहां शून्य में मामला दर्ज कर डायरी दाढ़ी पुलिस को भेज रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जांच जारी है। 


अन्य पोस्ट