ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 25 जून। पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 के आईसीयू से एप्पल एक्स मोबाइल चोरी हो गया। वारदात अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात गुरूवार सुबह 4 बजकर 13 मिनट 38 सेकेण्ड की है। सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा कैद हो गया है। चोरी करने वाला युवक दुबला-पतला काले रंग का हाफ शर्ट पहना है।
जानकारी के अनुसार चौहान ग्रीन वैली निवासी एमएम अरुण की मां का सेक्टर-9 अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। मोबाइलधारक रात्रि 1 बजे मोबाइल को चार्ज में लगाकर सो गया। सुबह उठने पर चोरी का पता चलाा। तत्काल इसकी शिकायत अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को दी गई। अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो एक युवक मोबाइल चोरी करते देखा गया।
भिलाईनगर पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा जाएगा। अस्पताल में 26 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हंै।