ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों को देखें तो उनमें जमीन-आसमान का फर्क दिखता है। यह अलग बात है कि इन राज्यों की आबादी में भी बड़ा फर्क है, और यहां दिए गए आंकड़े सिर्फ राज्यवार संख्या हैं, वे आबादी के अनुपात में नहीं है। लेकिन इन आंकड़ों के हिसाब से देश के तीन राज्यों में पिछले चौबीस घंटों में जितने कोरोना मरीज बढ़े हैं, वे छत्तीसगढ़ में आज तक हुए कोरोना मरीजों की कुल संख्या से भी अधिक हैं। छत्तीसगढ़ में अभी तक 2362 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटों में 3214, दिल्ली में 3947, और तमिलनाडू में 2516 कोरोना मरीज बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 12 मौतें हुई हैं, और देश में सर्वाधिक मौतों वाले चार राज्यों में, महाराष्ट्र में 6531, दिल्ली में 2301, तमिलनाडू 833, और गुजरात में 1710 मौतें हुई हैं। लेकिन ये चारों राज्य ऐसे हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय विमानतल हैं, और विदेशों से यहां बड़ी संख्या में लोगों का सीधे आना होते रहा।