ताजा खबर

पॉजिटिव मिलने पर परिवार-आसपास की जांच
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 जून। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीती शाम-रात तक राजधानी रायपुर के करीब 4 सौ सब्जी-फल वालों के सैंपल लिए गए। इसकी जांच-रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि यहां कितने सब्जी-फल वाले कोरोनाग्रस्त हैं।
लॉकडाउन में छूट के बाद राजधानी रायपुर की सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। लोग बिना मास्क लगाए इन जगहों पर पहुंच रहे हैं। इनमें सामाजिक दूरी भी शून्य देखी जा रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कोरोना की चपेट में सब्जी-फल वालों के साथ और लोग भी आ सकते हैं।
जिला स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल यहां के करीब 4 सौ सब्जी-फल बेचने वालों की कोरोना जांच करायी गई। पॉजिटिव आने पर उन्हें भर्ती कराया उनके परिवारवालों और आसपास के लोगों की पहचाना कर जांच की जाएगी।