ताजा खबर

नांदगांव में 2 निजी और 3 जूनियर रेसीडेंस समेत 24 घंटे में 25 नए कोरोना मरीज
24-Jun-2020 1:06 PM
नांदगांव में 2 निजी और 3 जूनियर रेसीडेंस समेत 24 घंटे में 25 नए कोरोना मरीज

बुधवार सुबह स्टेशनपारा और कामठी लाइन में दो नए मरीज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून।
जिले के देहात इलाकों मे कोरोना के विस्फोटक होने के बाद राजनांदगांव शहर के अंदरूनी और बाहरी वार्डों में थोक में कोरोना पीडि़त नए मरीज मिल रहे हंै। शहर के दो निजी चिकित्सक समेत मेडिकल कॉलेज में तीन जूनियर रेसीडेंस (जेआर) भी इस रोग के गिरफ्त में आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 25 नए मरीज मिले हैं। इस बीच बुधवार सुबह शहर के व्यापारिक मार्ग कामठी लाइन और पटरी पार बसे स्टेशनपारा में भी एक-एक नए केस मिले हैं। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि नए मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। शहर के सभी इलाकों में सर्वे के जरिए मरीजों की पहचान की जा रही है।

बताया जाता है कि राजनांदगांव के शहरी हिस्से पर कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है। कल पूरे दिन और आज सुबह 25 नए केस सामने के बाद शहर में भय का माहौल बन रहा है। बताया जाता है कि कोरोना तीसरे चरण पर पहुंच गया है। इस चरण में सामुदायिक संक्रमण होने की आशंका बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह से राजनांदगांव शहर में 60 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। शहर में बढ़ती तादाद के कारण स्वास्थ्य महकमे पर जमीनी स्तर पर कोरोना मरीजों की पहचान करने की कठिन चुनौती का भार खड़ा हो गया है।

बताया जाता है कि लखोली से निकले मरीजों की वजह से शहर के दूसरे हिस्से में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। लखोली में जिस तरह से थोक में मामले आए, उससे प्रशासन की नींद उड़ गई है। इधर शहर के निजी अस्पतालों में दो डॉक्टर व मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर रेसीडेंस के संक्रमित होने के बाद स्थिति भयावह होने लगी है। तीनों जेआर बसंतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार करते हुए संक्रमित हुए हैं। पिछले एक पखवाड़े के भीतर जिले में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ-साथ डॉक्टर, वार्ड ब्याय के अलावा लैब टैक्नीशियन समेत कुल 15 से अधिक कोरोना से संक्रमित हुए हैं।


अन्य पोस्ट