ताजा खबर

डॉक्टर बनना चाहते हैं सूरजपुर के कुलदीप
23-Jun-2020 3:05 PM
डॉक्टर बनना चाहते हैं सूरजपुर के कुलदीप

10वीं प्रावीण्य सूची में 7वां रैंक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भैयाथान, 23 जून।
सूरजपुर जिले के कुलदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 98 फीसदी अंक लाकर राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है। 

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर के कुंदा कॉलरी में भारतीय विद्या पीठ हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र कुलदीप सिंह पिता शत्रुधन सिंह ने 10वीं में 98 फीसदी अंक लाकर सूरजपुर जिले का नाम रोशन किया है। कुलदीप सिंह ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि कड़ी मेहनत का फल है कि आज मैं 98 फीसदी अंक ला पाया हूं। सिर्फ 1 माह ही ट्यूशन किया था। उसके बाद मैंने स्वयं पढ़ाई की। उन्होंने बायोलॉजी विषय लेकर एमबीबीएस करने की बात कही और इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।  


अन्य पोस्ट