ताजा खबर

सुप्रिया शर्मा पर एफआईआर के खिलाफ एडिटर्स गिल्ड
नई दिल्ली, 20 जून. स्क्रॉल.इन की एग्जीक्यूटिव एडिटर, वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिया शर्मा पर एफआईआर के खिलाफ एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कड़ा एतराज जताया है और कहा है कि यह मीडिया की स्वतन्त्रता का हनन है,कानून का दुरुपयोग है गिल्ड ने कहा है कि इस तरह की बढ़ती कार्रवाइयों से भारत में लोकतंत्र के एक प्रमुख स्तम्भ को आघात पहुंचेगा।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : मोदी के गोद-गांव की रिपोर्टिंग पर पत्रकार सुप्रिया पर एफआईआर
सुप्रिया शर्मा छत्तीसगढ़ में भी टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए काम कर चुकी हैं ।
सुप्रिया देश में जनहित के हक़ में व्यवस्था विरोधी पत्रकारिता का एक चेहरा हैं ।
जिस रिपोर्ट पर उनके खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार ने एफआईआर दर्ज की है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए वाराणसी के एक गांव डोमरी में कोविड 19 के दौरान भूख के हालात पर थी ।
स्क्रॉल.इन सुप्रिया शर्मा की इस रिपोर्ट के साथ है ।
एडिटर्स गिल्ड ने एफआईआर को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि इस कार्रवाई का विरोध करने की ज़रूरत है ।