ताजा खबर
माार्निंग वाक करने वालो से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा - महापौर
31-Jan-2026 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। निगम प्रशासन ने तेलीबांधा जलाशय रोड पर पार्किंग स्थल शुरू करते हुए दोपहिया वाहनों पर 10 रूपए और कार आदि पर 20 रूपए शुल्क लगाया है। महापौर मीनल चौबे ने आज स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती चौबे ने कहा कि तेलीबांधा जलाशय के पास रेस्टोरेंट,होटल में घंटों समय बिताते हैँ और वाहन अव्यवस्थित ख़डी करते हैँ, उनसे शुल्क लेना जायज है।
आम नागरिकों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है, मुनाफे के लिए क़तई नहीं।छोटा सा योगदान नामिनल शुल्क शहर को व्यवस्थित बनाने में मदद करेगा।
महापौर ने कहा कि सुझाव एवं संवाद से काम करेंगे। महापौर ने कहा कि प्रतिदिन मॉर्निग वाक करने वाले सैकड़ों लोगों को पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। यहाँ अस्त- व्यस्त रहने वाले सड़क यातायात की समस्या दूर कर आवागमन दिन भर सुगम और सुव्यवस्थित बनाये रखेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


