ताजा खबर
ई वाहन की एजेंसी दिलाने सराफा कारोबारी से 28 लाख की ठगी
31-Jan-2026 8:58 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। दोपहिया ई वाहन की एजेंसी दिलाने के नाम पर शहर के सराफा कारोबारी से 28 लाख रुपए ठग लिए। यह वसूली छमाह के दौरान की और 27 माह से वापस न करने पर पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली पुलिस के अनुसार के के ज्वेलर्स बुढ़ापारा का संचालक रूपेश सोनी ने ढाई वर्ष पहले मई 23 में ई बाइक की एजेंसी लेने की योजना बनाई थी। उसने पंकज कुमार जैन और सागर प्रकाश सिक्के से संपर्क किया। दोनों ने सहमति दी और सुरक्षा निधि के नाम पर मई से अक्टूबर 23 के बीच अलग अलग डेट पर 20 लाख रुपए रूपेश से लिए।और अब तक एजेंसी नहीं दिलाई। न रकम वापस कर रहे। रूपेश ने कल रात कोतवाली में धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


